12/10/2021
कलियर आए जायरीन हो रहे परेशान

रुड़की। जायरीनों की सुविधा के लिए लगाई गई अधिकतर हाईमास्क और स्ट्रीट लाइट खराब होने से पहाड़ी बाजार में तालाब किनारे अंधेरा पड़ा है। जिससे जायरीनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स शुरू हुए छह दिन बीत गए हैं। लेकिन प्रशासन अभी तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पाया हैं। दरगाह क्षेत्र में लगाई गई स्ट्रीट लाइट व हाईमास्क लाइट अभी खराब पड़ी है। जायरीनों के आवागमन को देखते हुए दरगाह क्षेत्र हाई मास्क लाइटों को जिला प्रशासन ने लगवाया था। लेकिन रख रखाव के अभाव में पहाड़ी बाजार में तालाब किनारे लगी हाईमास्क लाइट उर्स के दौरान खराब पड़ी है। नगर पंचायत ईओ रमेश सिंह रावत का कहना है कि लाइनमैन को निर्देश दिए गए हैं जल्द ही इन खराब पड़ी हाईमास्क लाइट को ठीक किया जाए।