कलेजे के टुकड़े से मिल मां बोली ’थैंक्यू मोदी जी’

यूक्रेन से लौटे छात्र छात्राओं के परिजनों के खिल उठे चेहरे
कई परिवारों को अभी भी है अपने पाल्यों के वतन वापसी का इंतजार

मथुरा (आरएनएस)। यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राएं की अब वतन वापसी होने लगी है। मथुरा में यूक्रेन से तीन छात्र छात्राएं घर वापस आ गए हैं। सही सलामत वतन वापसी पर उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। कहा कि वो तिरंगे की बदौलत यहां सही सलामत पहुंचे हैं। राया के रहने वाले यूक्रेन में पढ़ रहे भाई बहन ओम और कनक के घर में खुशियां छाई हैं। वह सही सलामत वतन लौट आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के कारण ही वो यहां तक सही सलामत पहुंचे हैं। रविवार देर रात बरसाना निवासी राधिका गोयल पुत्री जगदीश गोयल भी रोमानिया के रास्ते हवाई जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गई। भाई माधव जब दिल्ली एयरपोर्ट लेने पहुंचा तो राधिका उनके गले में लिपटकर खूब रोई। कनक के घर पहुंचने पर घर में खुशियां छा गईं। परिजनों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। कनक के मुताबिक रूसी सैनिकों ने भारतीय ध्वज को देखकर उनकी टैक्सी को कहीं नहीं रोका। चार किलोमीटर की दूरी उन्होंने पैदल ही तय की। इस दौरान बैग पर लगे ध्वज को देखकर किसी ने चेकिंग नहीं की।

शेयर करें..