कच्ची शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  पुलिस ने तीन आरोपियों को 140 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग स्थान से तीन लोगों को 140 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनुराज निवासी बिशनपुर, कलम सिंह निवासी दिनारपुर, शुभम निवासी फेरुपुर बताया। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।