कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए आशियाना बचाने को धरने पर बैठे लोग

ऋषिकेश। आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आशियाना बचाने के लिए सोमवार को स्थानीय विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर धरना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं तहसीलदार ने धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। काफी जद्दोजहद के बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन पर धरने पर डटे लोग शांत हुए। सोमवार को आईडीपीएल बचाओ अभियान के बैनर तले आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोग जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए शहरी विकास मंत्री अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे और आशियाना बचाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। आंदोलनरत लोगों ने कहा कि वह आईडीपीएल बनने के बाद से आईडीपीएल प्रबंधन की ओर से आवंटित आवासों में रह रहे हैं। सभी आईडीपीएल सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवार के सदस्य हैं। बताया कि केंद्र सरकार ने पर्यटन विभाग को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लिए आईडीपीएल की भूमि आवंटित कर दी , इसमें 200 एकड़ भूमि एम्स ऋषिकेश को ओर शेष भूमि कन्वेंशन सेंटर को दी है। इसके चलते वन विभाग उन्हें आवास खाली करने का नोटिस जारी कर रहा है। नोटिस के चलते आईडीपीएल आवास में रहने वाले लोगों के सामने आशियाना उजड़ने का संकट खड़ा हो गया है। धरने पर डटे लोगों ने कहा कि उनसे आवास खाली कराए गए तो वे बेघर हो जाएंगे। इस मामले में वह मंत्री का पक्ष जानने के लिए यहां पहुंचे हैं। कैबिनेट मंत्री के कैंप कार्यालय में धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डा. अमृता शर्मा और वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक डीपी काला मौके पर पहुंचे और आंदोलनरत लोगों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया।