कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बम स्क्वायड ने रुड़की रेलवे स्टेशन खंगाला

रुड़की।  कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बम स्क्वायड ने रुड़की रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाला। चेकिंग में यात्रियों के सामान, पार्सल ऑफिस, टिकट घर, विश्राम गृह और रेलवे परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। चेकिंग में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु टीम को नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। कांवड़ पटरी, स्टेट हाईवे और बाईपास पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी डटे हुए हैं। कांवड़ पटरी का भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में निरीक्षण किया जा रहा है। रविवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे के आसपास बम स्क्वायड ने गंगनहर कोतवाली और जीआरपी के साथ मिलकर संघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामानों की जांच की गई। वहीं टिकट घर, विश्रामगृह और प्लेटफार्म के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। चेकिंग के दौरान यात्रियों में भी अफरा-तफरी मची रही। हालांकि टीम ने यात्रियों को बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था को लेकर चेकिंग की जा रही है। जिसके बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। पार्सल ऑफिस को भी टीम ने विशेष तौर पर खंगाला। स्टेशन अधिकारियों को भी बताया गया कि वह भी अपने स्तर से चेकिंग और व्यवस्था बनाए रखने में कोई लापरवाही न बरतें। पार्सल बुकिंग के दौरान हर बुकिंग करने वाले का नाम पता पार्सल पर दर्ज किया जाए। ताकि यदि चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लगा तो उसको चेक किया जा सके। चेकिंग के दौरान बम स्क्वायड (चमोली) एएसआई महिपाल सिंह, जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला, गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल, प्रमोद ध्यानी, अरविंद कुमार, मनोज नेगी, सुबोध कुमार, विमल प्रसाद, रमेश भण्डारी, नवीन भण्डारी, महावीर सिंह, डॉग रॉकी और सग्रांम सिंह आदि मौजूद रहे।