कांवड़ मेले में लापता हुए दो युवक, केस दर्ज

रुड़की। कांवड़ मेले के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो युवक काफी तलाश के बाद भी परिजनों को नहीं मिले। पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर लापता हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है। राजस्थान के रहने वाले बद्री प्रसाद मीणा निवासी मालखेड़ा अलवर राजस्थान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई समर्थ लाल कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आया था। मंगलौर क्षेत्र में 11 जुलाई को वह अपने साथियों से बिछड़ गया था। उसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की है। दूसरी ओर अनुज कुमार निवासी विजय नगर गाजियाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गौरव कुमार 12 जुलाई को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित अब्दुल कलाम चौक के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसके सभी साथी कांवड़ लेकर अपने घर पहुंच गए।