कांवड़ के लिए तैनात किया पुलिस बल

रुड़की।  श्रावण मास की कांवड़ यात्रा गुरुवार से शुरू होगी। स्थानीय पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया है। वॉच टावर और सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ मेले की निगरानी होगी। कोतवाली क्षेत्र में 100 से अधिक एसपीओ नियुक्त किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ गैर जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। कांवड़ रूट पर मीट मछली की सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। मंगलौर नहर पुल से लेकर मोहम्मदपुर पावर हाउस तक विभिन्न स्थानों पर वॉच टावर बनाए गए हैं। यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसका कंट्रोल रूम गंगनहर पुल पर बनाया गया है। कांवड़ियों की संख्या के अनुसार यातायात प्लान लागू होगा। एसएसआई रफत अली ने बताया कि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने पूरी व्यवस्था की है। वहीं, नगर पालिका की ओर से साफ सफाई के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम के मुख्य नोडल अधिकारी जेई गुरुदयाल सिंह को बनाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से गंगनहर पुल पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।