काम की तलाश में गए रानीखेत के युवक का गेस्ट हाउस में मिला शव

देहरादून। काम की तलाश में मसूरी आया युवक गेस्ट हाउस में मृत मिला। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को पिक्चर पैलेस स्थित एक होटल में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। एसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस को गेस्ट हाउस संचालक ने बताया गया कि युवक नौ मई से गेस्ट हाउस में रुका था। देर रात को अपने कमरे में चला गया। सुबह जब सफाई कर्मचारी कमरे में गया तो कमरा खुला था। सफाई कर्मचारी ने उसे आवाज दी, तो उसने कोई हरकत नहीं की। इसके बाद कर्मचारी ने गेस्ट हाउस संचालक को सूचित किया। एसआई विनय शर्मा ने बताया कि मृतक पहचान पूरन सिंह बिष्ट (36 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से अल्मोड़ा के रानीखेत एरोली का रहने वाला था। उसके पास आधार कार्ड कर्नाटक के बेंगलुरू के पते का है। पूरन बेंगलुरु में शेफ का काम करता था और मसूरी में काम की तलाश में आया था। कमरे से कुछ शराब के पव्वे भी बरामद हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई। वहीं, मृतक के परिजनों को भी उक्त घटना की जानकारी दे दी गई है।