ज्योतिष शास्त्र के नाम पर ठगे 7 लाख वापस लौटाए

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सैल ने नामी ज्योतिषि के नाम पर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को सात लाख रुपये वापस दिलाए हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को जगदीश चन्द्र नामक एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी। उनका कहना था कि एक टीवी चैनल में एक नामी ज्योतिषि के नाम से विज्ञापन आ रहा था। उन्होंने उस विज्ञापन में दिए नम्बरों में सम्पर्क कर अपनी व्यक्तिगत दिक्कतों और समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी ली। कहा कि धोखे से उन अज्ञान लोगों ने उनसे रुपये ठग लिए। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर साइबर सैल प्रभारी मनोज पाण्डेय ने कार्रवाई करते हुए धनराशि वापस कराई है। जगदीश ने पुलिस का आभार जताया है। टीम में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, दिनेश कुमार, कांस्टेबल विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।