12/10/2023
जंगल में रास्ता भटके व्यक्ति को पुलिस ने जंगल में काम्बिंग कर ढूँढा
अल्मोड़ा। जंगल में रास्ता भटके व्यक्ति को पुलिस ने जंगल में काम्बिंग कर दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया है। बुधवार की रात्रि में डायल 112 में पुलिस को टाना तहसील रानीखेत निवासी मोहन सिंह के चौबटिया क्षेत्र के घने जंगल में कहीं रास्ता भटकने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस रात्रि में चौबटिया क्षेत्र के घने जंगल में पहुंची और काम्बिंग अभियान चलाकर तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार 02 घंटे तक चलाए गए काम्बिंग अभियान के परिणामस्वरुप जंगल में रास्ता भटक गये मोहन सिंह को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। मोहन सिंह के परिजनों ने रानीखेत पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की। यहाँ रानीखेत पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल दान गिरी, हैड कांस्टेबल पारस पाल, कांस्टेबल कमल गोस्वामी आदि शामिल रहे।