जंगल की आग रोकने 15 किमी रोजाना गश्त कर रहे वनकर्मी, डीएफओ मुस्तैद

देहरादून(आरएनएस)। हरिद्वार वन प्रभाग में जंगल की आग रोकने के लिए वनकर्मी रोजाना 15 किमी की गश्त कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी टीमों को अलर्ट किया गया है। जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों को पर्यावरण मित्र बनाकर वनाग्नि रोकने को जागरूक किया गया है। डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वह लगातार संपूर्ण क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फायर सीजन को देखते हुए हर दो घंटे में रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसी के साथ ही वनाग्नि ग्रस्त क्षेत्रों में टीमों को लगातार 15 किलोमीटर की गश्त प्रतिदिन करने के लिए कहा गया है। इसके लिए सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version