07/10/2022
40 हजार की नगदी के साथ जुआ खेलते आठ पकड़े
हल्द्वानी। पुलिस ने जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 40 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ गैंबलिंग ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार रात पुलिस रामपुर रोड क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि पंचायत घर तिराहे के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर नईम निवासी किशनपुर, पंकज कुमार निवासी बजवालपुर, ललित मोहन पाण्डे निवासी देवलचौड़, दीवान सिंह निवासी मोटाहल्दू, शुभम आर्य निवासी बेडा पोखरा, साकिब निवासी बजवालपुर, सुशील निवासी आनन्द लोक कॉलोनी को पकड़ लिया। एसआई संजीत कुमार राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।