06/09/2022
जुआ खेल रहे तीन गिरफ्तार, दो फरार

रुड़की। पुलिस ने एक बाग में जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोग पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गए। पांचों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। सोमवार की देर रात को कस्बा चौकी पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला मलानपुरा में गाधारोणा रोड पर एक बाग में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बाग में छापा मारा। पुलिस को देखकर दो लोग भागने में कामयाब हो गए, जबकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 8800 की नकदी तथा ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम आस मोहम्मद निवासी मोहल्ला मलकपुरा, समीर निवासी लालबाड़ा व अशरफ निवासी मलानपुरा बताए गए हैं, जबकि फरार लोगों के नाम कयूम उर्फ मीठी गोली व भूरा निवासी मोहल्ला मलकपुर बताए गए हैं।