जोशीमठ तहसील में आंगनबाड़ी से जुडी महिलाओं का धरना चौथे दिन भी जारी

चमोली(आरएनएस)। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कर्मचारियों का पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना तहसील परिसर में जारी रहा। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वे अपनी मांगों के सन्दर्भ में सरकार से पत्राचार कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि राज्य एवं केन्द्र की विविध योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए सरकार उनका सहयोग तो ले रही है लेकिन मानदेय नहीं बढा रही है। जोशीमठ तहसील में संगठन अध्यक्ष बीना कनवासी के नेतृत्व में आंगनबाडी वर्कर्स ने धरना दिया। व अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने उनका मानदेय 18 हजार प्रतिमाह करने, 15 वर्ष पूरा होने पर मानदेय बढाने, रिटायरमेंट पर एकमुश्त दो लाख देने, गोल्डन कार्ड जारी करने, मिनी आंगनबाड़ी को उच्चीकृत करने की मांग की। धरना देने वालों में उपाध्यक्ष सुनीता थपलियाल, कोषाध्यक्ष शशी फरस्वांण, सचिव अनीता लामा, शान्ती मैखुरी, मंजू देवी, रजनी पंत, देवकी, सरिता परमार, पदमा, मंजू नेगी, कुसुम, बीना वर्मा आदि मौजूद रहे।