जिपं सदस्य समेत चार प्रधान, एक बीडीसी के पद पर होगा उपचुनाव

रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद क्षेत्र में खाली जिला पंचायत, प्रधान, बीडीसी एवं वार्ड सदस्यों की सीटों पर 27 जून को मतदान होगा। इसके लिए ब्लॉक कार्यालय से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खंड विकास क्षेत्र में गुरुग्राम जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य को अयोग्य ठहराए जाने के बाद से यह सीट खाली पड़ी है। इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र की चार सीटों पर आरक्षण की वजह से चुनाव नहीं हो सका था। इससे ग्रामसभा कुंवरपुर, सिसैया, सुरेंद्रनगर, बैकुंठपुर में प्रधान पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं, बसगर की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट भी खाली पड़ी है और विभिन्न ग्रामसभाओं में करीब 20 वार्ड सदस्यों के पद खाली हैं। इन सभी पर 27 जून को मतदान होगा। एडीओ पंचायत कैलाश चंद्र बहुगुणा ने बताया कि उत्तराखंड पंचायत राज विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 13 जून को नामांकन, 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच, 16 जून को नाम वापसी, 17 जून को चिह्न आवंटन किए जाएंगे। 27 जून को मतदान होगा और 29 जून को नतीजे घोषित होंगे। सभी सीटों पर उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version