जिंदा कारतूस और 315 बोर अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस ने जिंदा कारतूस और 315 बोर अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को अपनी जान का खतरा बताते हुए तमंचा रखने की बात कही है। सोमवार को बनबसा के जगबुड़ा पुल पर पुलिस चेकिंग में थी।
इस दौरान खटीमा से आ रही एक ऑल्टो कार संख्या यूके 06 डब्ल्यू 2150 को पुलिस ने रोका तो वह तेज रफ्तार से बनबसा की ओर आ गया। इसकी सूचना पुलिस ने बनबसा पुलिस को दी और पूर्णागिरि मंदिर के सामने एसआई कैलाश चंद्र जोशी ने बैरियर लगाकर कार को रोका और पूछताछ के बाद चेकिंग की तो कार से 315 बोर की अवैध तमंचे संग तीन अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक आरोपी रंजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम पचपेड़ा, माधोटांडा, जिला पीलीभीत का निवासी है। आरोपी ने बताया कि उसका किसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कहा कि वह सुरक्षा और जान का खतरा होने के कारण यह सामान अपने पास रखता है। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि संबंधित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सामान सील की दिया गया है।