जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ रेंज में बाघिन का शव मिला
हल्द्वानी(आरएनएस)। वनकर्मियों ने गश्त के दौरान जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ रेंज में धारा ब्लॉक, धारा बीट कक्ष संख्या 12 से एक मादा बाघ का शव बरामद किया है। वन अधिकारियों ने जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली भेजे हैं। जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज के धारा क्षेत्र में बुधवार को वनकर्मी रूटीन गश्त कर रहे थे। इसी बीच धारा बीट कक्ष संख्या 12 में मादा बाघ का शव मिला। वनाधिकारियों ने बताया कि बाघ की उम्र नौ वर्ष थी। कालागढ़ रेंज में डॉ. दुष्यंत शर्मा, डॉ. राहुल सती आदि पशु चिकित्साधिकारियों की टीम के पैनल ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत की वजह प्राकृतिक बताई है। बाघ के अंगों के सैम्पल को परीक्षण के लिए आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली भेज दिया गया है। बाघिन के शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगन्थ नायक, एसडीओ कालागढ़ डॉ. शालिनी जोशी, कालागढ़ वन क्षेत्राधिकारी आकाश गंगवार, कुन्दन सिंह खाती, एनटीसीए द्वारा नामित सदस्य एजी अन्सारी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के मनोज सती, महेश चन्द्र जोशी, आदि रहे।