जिले के सभी थानों में बनेंगे आवासीय भवन: एसएसपी

काशीपुर(आरएनएस)।   एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने कहा है कि साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी डिजीटल प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो गई है। पुलिस अधिकारियों को तकनीकी रूप से दक्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले भर के थाना परिसरों में आवासीय भवन बनाए जाएंगे। काशीपुर में कोतवाली से हटकर महिला हेल्पलाइन स्थापित करने के लिए अलग से प्रस्ताव भेजा जाएगा। शनिवार को एसएसपी ने कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के बाद पत्रकारों से यह बात कही। कहा कि पुलिस कार्यालयों को सीएसआर फंड से काफी काम कराया जा चुका है। आगे भी इस तरह के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि कुल स्वीकृति में 40 फीसदी आवासीय भवन थानों में बनाए जाएंगे। इसके अलावा थानों में जन शिकायत डेस्क को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। एससपी ने काशीपुर कोतवाली को उत्तराखंड की थीम के तहत संवारे जाने के लिए पुलिस स्टाफ की सराहना की। कहा कि मालखाने से वाहनों का बोझ कम करने के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निरीक्षण के बाद एसएसपी ने सीएलजी की बैठक ली। इसमें कार्यक्रम संयोजक राहुल पैगिया के नेतृत्व में भाजयुमो, भाविप व तराई प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस व एसओजी टीम को सम्मानित किया। इस दौरान कोतवाली में कांस्टेबल की कमी का मुद्दा भी उठाया गया। इस दौरान एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एएसपी अभय सिंह, सीओ अनुषा बड़ोला, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा आदि के अलावा बसंत बल्लभ भट्ट, अनुराग सिंह, प्रिंस अग्रवाल, विनीत चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, अभिषेक गोयल, रोहित शर्मा व दिवाकर आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!