जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देश पर ग्रामसभा बमनपुरी में चलाया नशामुक्ति अभियान

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: आज 22 जून को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत पीएलवी मोहित उप्रेती व बीना देवी द्वारा ग्रामसभा बमनपुरी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने व नशा पीड़ित लोगों के लिए हवालबाग नशा मुक्ति केंद्र की जानकारी दी गई व नशा पीड़ितों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामसभा बमनपुरी में लोगों को भांग की खेती नहीं करने की अपील की गई। साथ ही साथ कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया तथा किसी भी प्रकार की निशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यालय नंबर 05962-231105 पर संपर्क या पीएलवी से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें कार्यालय की ई-मेल आईडी dlsa-alm-uk@gov.in की भी जानकारी दी गई। ग्रामसभा बमनपुरी के ग्रामप्रधान तथा गांव के सभी लोगों को घर-घर जाकर यह बताया गया कि 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत है। 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत रानीखेत में अगर किसी का भी वाद लड़ना होगा तो उस दिन विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा नियुक्त वकील निःशुल्क वाद लड़ेंगे।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)