जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वंदना ने विधान सभा चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियों से कराया अवगत
अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वंदना ने आम जनता को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी 2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा कर दी गई है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से दिनांक 08 जनवरी, 2022 से भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) प्रभावी हो गयी है। जिसके अन्तर्गत समस्त दिशा-निर्देश, सभी मंत्रीगणों एवं दर्जा प्राप्त सभी राज्य मंत्रियों पर भी तात्कालिक प्रभाव से प्रभावी होंगे। आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होने की तिथि, 28 जनवरी 2022 को नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 29 जनवरी 22 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तथा मतदान 14 फरवरी को होने के उपरांत आगामी 10 मार्च 2022 को मतगणना सम्पन्न होगी। सभी निर्वाचन प्रक्रिया 12 मार्च 2022 तक सम्पन्न कर ली जायेगी।