जिला अस्पताल की आवासीय कालोनी में दिखे दो गुलदार
पौड़ी। जिला अस्पताल के पास स्थित आवासीय कालोनी में बीते बुधवार की शाम को दो गुलदार दिखने से खौफ का माहौल बना हुआ है। आवासीय कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टरों व कर्मचारियों में खौफ बना हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगाने के साथ ही क्षेत्र में गश्त बढा़ दी है।
पौड़ी के जिला अस्पताल के पास डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए स्थित आवासीय कालोनी में बीते बुधवार की शाम को अंधेरा होने पर दो गुलदार घूमते हुए नजर आए। अस्पताल के एमएस डा.पीके जैन ने बताया कि अस्पताल की आवासीय कालोनी में दो गुलदार दिखाई देने से डॉक्टरों व कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना है। उन्होंने आवासीय कालोनी में गुलदार दिखने पर तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। नागदेव रेंज के रेंजर अनिल भटट ने बताया कि जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में दो गुलदारों के दिखने की सूचना विभाग को मिल भी। सूचना मिलते ही मौके पर टीम ने रात को गश्त की। बताया कि गुरुवार की सुबह को आवासीय कॉलोनी के पास पिंजरा लगाने के साथ फिर गश्त की गई। बताया कि क्षेत्र में गश्त बढा़ दी गई है। इससे पूर्व कुछ महीनों पहले पौड़ी के जिला जजी परिसर के पास भी शाम ढलते ही कई दिनों तक गुलदार दिखाई दे रहा था। जिस पर वन विभाग ने जिला जजी के पास भी पिंजरा लगाया था। हालांकि यहां पर गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया था।