झोपड़ियों में लगी आग से लाखों का सामान जला

रुद्रपुर। ग्राम गंगोली में अज्ञात कारणों के चलते सात झोपड़ियों में आग लग गई। जिसमें सात परिवारों की झोपड़ी जलकर स्वाहा हो गयी। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ित परिवारों को राहत राशि के चेक प्रदान किए। शुक्रवार रात्रि लगभग ढाई बजे अचानक अज्ञात कारणों से झोपड़ियों में आग लग गई। कुछ पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ियों में सो रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना में भारती दास पत्नी पप्पू दास, सरस्वती पत्नी सुधीर शील, कविता दास पत्नी भोला दास, इलाज पत्नी शहजान गाजी, नवाब पुत्र शरीफ अहमद एवं अशोक पुत्र प्रीतम सिंह की झोपड़ी को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई एवं आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ियों समेत उसमें में रखा घरेलू सामान एवं राशन जलकर राख हो गया। नायाब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को राशन किट एवं 3800-3800 रुपये के चेक प्रदान किए। त्रिपाठी ने बताया कि फिलाहल पीड़ितों के ठहरने की व्यवस्था गांव के राजकीय भवन में की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!