झोपड़ी से 1.50 लाख की देसी शराब बरामद, आरोपी दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)।  नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जारी अवैध शराब की धरपकड़ कर शहर कोतवाली पुलिस ने एक झोपड़ी में छिपाकर रखी गई करीब डेढ़ लाख की देसी शराब बरामद की है। पुलिस के हत्थे आरोपी तस्कर भी चढ़ा है। उसका आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान जारी है। बताया कि मंगलवार देर शाम रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी राजेंद्र पुजारा की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक झोपड़ी के अंदर से 25 पेटी देसी शराब बरामद करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज पुत्र विक्रम निवासी चंडीघाट पुल के नीच बताया।

error: Share this page as it is...!!!!