झपटमारों की गिरफ्तारी न होने से शिक्षकों ने चौकी घेरी

काशीपुर(आरएनएस)। शिक्षिका के गले से सोने की चेन खींचने के मामले में नाराज शिक्षकों ने सोमवार को सूत मिल पुलिस चौकी का घेराव कर घटना के खुलासे की मांग की। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है। बीती 11 जुलाई को शिक्षिका मीनाक्षी पांडे स्कूटी से शिक्षिका साथी कुसुम डोबियाल के साथ अपने स्कूल राप्रावि कासमपुर जा रही थी। रास्ते में शिव गौरी वाटिका के पास पीछे से आए बाइक सवारों में से एक उचक्के ने शिक्षिका के गले से चेन काट ली तथा फरार हो गए थे। शिक्षिका ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार को शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने सूत मिल चौकी पहुंचकर चौकी का घेराव किया। चौकी प्रभारी के चौकी में न मिलने उपस्थित स्टाफ को ज्ञापन देकर घटना का खुलासा करने की मांग की। साथ ही शीघ्र ही खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चौधरी, कुंती यादव, अरविंद चौहान, वीरेंद्र चौहान, नरेश चौहान, विजय शेखर,केशव सिंह, तारकेशर पाण्डे, पंकज भट्ट, खुशी राम, कपिल ,पंकज अग्रवाल आदि रहे।