झंडा बदलने पर हंगामा, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र के आन्नेकी गांव में एक टॉवर पर लगे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने पर हंगामा खड़ा हो गया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से थाने पहुंचकर घेराव किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया। इसके बाद पुलिस ने दो ग्रामीणों की ओर से पांच युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सिडकुल थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कुछ युवकों ने टावर पर लगा बाबा साहेब का झंडा उतारकर नीचे फेंक दिया। इसके बाद टावर पर भगवा झंडा लगा दिया। इसका पता चलने पर ग्रामीणों ने मौके पर जाकर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत किया।