झबरेड़ा में प्रधान पति से अभद्रता और मारपीट

रुड़की(आरएनएस)। ग्राम कोटवाल आलमपुर के प्रधान पति ने सोमवार को गांव के ही तीन लोगों पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलोज करने और जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। ग्राम प्रधान पति मोहित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम प्रधान के चुनाव के समय से ही गांव निवासी एहसान साजिद और इकबाल उसे रंजिश रखते हैं। वर्तमान में उसकी पत्नी अलका ग्राम प्रधान है और वह गर्भवती है। कहा कि अलका देवी को परेशान करने के लिए ग्राम प्रधान संबंधित कार्यों की झूठी शिकायत कर परेशान करते हैं। झूठी शिकायत वापस लेने की मांग करने पर वह बदले में पैसे देने की मांग करते हैं। दो दिन पूर्व शनिवार को उक्त लोगों की झूठी शिकायत पर गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन में विकास अधिकारी और सेक्रेटरी ने ग्राम प्रधान अलका को बुलाया था।