03/08/2020
मलबे की चपेट में आई जेसीबी
चम्पावत। टिपनटॉप के पास मलबे की चपेट में आने से एक जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय जेसीबी में ऑपरेटर सवार नहीं था। सोमवार को टिपनटॉप के पास के दिन भर चट्टान दरकने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान मलवे की चपेट में आकर हिल प्रोटेक्शन के कार्य में लगी एक मशीन क्षतिग्रस्त हो गई है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि शारदा वैली व्यू प्वाइंट के समीप सुबह से लगातार मलवा आ रहा है। उसे लगातार हटा कर एनएच को खोलने का कार्य भी लगातार जारी है। लगातार मलवा आने से एनएच को आवागमन के लिए सुचारू बनाए रखने में बाधा आ रही है। मलवे की चपेट में आने से हिल प्रोटेक्शन कार्य में लगी मशीन को कुछ नुकसान पहुंचा है। राखी के त्यौहार की छुट्टी में होने के चलते उसमें आपरेशन नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।