जयंती पर किया डॉ. इंदिरा हृदयेश को नमन
देहरादून। उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शुमार रही और कुमाऊं की आयरन लेडी के रूप में विख्यात डॉ. इंदिरा हृदयेश की जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें नमन किया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने अपने कैम्प कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश ने वर्ष 1962 में समाजसेवा का व्रत लेकर राजनीति में प्रवेश किया और उत्तराखंड की राजनीति के शिखर तक पहुंचीं। महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि प्रखर वक्ता और विकास की सोच रखने वाली इंदिरा हृदयेश ने महिलाओं, आदिवासियों, पिछड़ों और कामकाजी महिलाओं के उत्थान के लिए देश और विदेश में कई यात्राएं की और महिलाओं को संगठित किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, अमि चंद सोनकर, सौरभ सचदेवा, शिवम दुबे आदि मौजूद रहे।