जवाड़ी-कंडारा सड़क पर बना है पानी का तालाब

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय के करीब जवाडी-कंडारा तोक को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पानी का तालाब बना है। यहां वाहनों की आवाजाही किसी खतरे से कम नहीं है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर मौके का निरीक्षण करने आए अफसरों के वाहन जब सड़क से गुजरे तो सड़क पर गड्ढों में जमा पानी में उनके वाहन फंस गए।
सड़क की खस्ताहाल को लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति खासा रोष बना है। ग्राम प्रधान जवाडी पार्वती नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग के ईई को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया है कि रतनपुर से चौरास वाया दरमोला मोटरमार्ग पर जवाडी से कंडारा तोक के बीच डेढ किलोमीटर मोटरमार्ग कटिंग का कार्य तो किया गया। लेकिन मार्ग पर आज तक सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य नहीं हो सका है। वर्तमान में मार्ग इतना खस्ताहाल है कि जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए है। सड़क में जल भराव हो रखा है। बरसात के मौसम में राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ज्ञापन में कंडारा तोक तक मार्ग पर डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य करने की मांग की गई है। ग्राम प्रधान जवाडी पार्वती नौटियाल का कहना है कि मार्ग कटिंग को लगभग दस साल बीत गए है। लेकिन अभी तक प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिल सका है। उन्होंने शीघ्र प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है।

शेयर करें..