18/09/2022
जौनसार के थेचकू दास और प्रेमदास को मिला लोक वाद्य यंत्र सम्मान
विकासनगर। जागरण संरक्षण दिवस के अवसर पर जौनसार बावर के दो ढोल दमाऊं वादकों को राज्य वाद्य यंत्र सम्मान से नवाजा गया है। वाद्य यंत्र वादकों को यह सम्मान मिलने पर लोक कलाकारों ने इसे स्थानीय लोक कला का सम्मान करार दिया है। डांडी कांठी क्लब की ओर से देहरादून में आयोजित जागरण संरक्षण दिवस पर जौनसार के बागी निवासी थेचकू दास और प्रेमदास को राज्य वाद्य यंत्र सम्मान-2022 से नवाजा गया। समारोह में उत्तराखंड के कला जगत की कई बड़ी हस्तियों के के सम्मुख दोनों कलाकारों को यह सम्मान दिया गया। दोनों ही लोक कलाकारों का नाम धूमसू जौनसारी जनजाति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की निर्देशक शांति वर्मा की ओर से सुझाया गया गया था। उन्होंने बताया कि यह सम्मान सिर्फ दो लोक कलाकारों का नहीं बल्कि पूरे जौनसार बावर की लोक कला का सम्मान है।