जसपुर में एमआई पर अभद्रता का आरोप, किसानों का धरना

-एमआई के माफी मांगने पर भी नहीं माने, तहसीलदार को मांग पत्र देकर कार्रवाई की मांग
काशीपुर(आरएनएस)। वरिष्ठ विपणन अधिकारी के दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराने गये किसानों को एमआई ने बाहर जाने को कहा। इससे भड़के किसानों ने दफ्तर के बाहर धरना दिया। एमआई के माफी मांगने पर भी किसानों ने धरना समाप्त नहीं किया। बाद में तहसीलदार को मांगपत्र देकर एमआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धान खरीद पोर्टल पर तकनीकि खराबी के कारण पोर्टल किसानों का रकबा कम दिखा रहा है। इससे किसानों को दिक्कत आ रही है। इसके कारण मंगलवार को भाकियू युवा ब्लाक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह के साथ किसान वरिष्ठ विपणन अधिकारी के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने एमआई दीक्षा मिश्रा से किसानों का जल्द रजिस्ट्रेशन कराने और पोर्टल पर आ रही तकनीकि खराबी की बात की। आरोप है कि इस बीच एमआई ने उनकी बात सुने ही किसानों को बाहर जाने को कहा। इससे किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने दफ्तर के बाहर धरना शुरू कर दीक्षा मिश्रा को इस कार्य से हटाने की मांग की। एसएमआई के समझाने पर एमआई ने किसानों से माफी मांगी, लेकिन किसान उसे दफ्तर में दूसरी जगह पर बैठाने की मांग करने लगे। बाद में उन्होंने तहसीलदार शुभांगनी को मांगपत्र देकर घटना की जानकारी दी। एसएमआई हेम चंद्र जोशी ने मामले में चुप्पी साध ली। परमजीत सिंह, लखबीर सिंह, सुखदेव सिंह, मोनिश खान, हरदेव सिंह, प्रतीक चौहान, जगजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुखदीप सिंह ने धरना दिया।
मुझे भी धमकाया गया: एसएमआई
एसएमआई हेमचंद्र जोशी ने बताया कि एक किसान ने उसे भी धमकाया है। कुछ लोग उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्होंने अफसरों को अवगत करा दिया है।