जर्जर आवासों की मरम्मत न होने से रेलकर्मी खफा
रुड़की। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने लक्सर शाखा कार्यालय पर मासिक बैठक की। बैठक में रेल कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। शाखा के पदाधिकारियों ने बुधवार को अधिकारियों संग प्रस्तावित बैठक में समस्याओं को उठाने का भरोसा दिया। यूनियन की मासिक बैठक में रेलवे कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। कर्मचारियों ने सबसे पहले रेल विभाग के सारे आवाज अत्यंत जर्जर होने पर नाराजगी जताई। कहा कि रेलवे की लापरवाही से डेढ़ सौ से अधिक रेल कर्मचारियों के परिवार के करीब पांच सौ लोगों की जिंदगी खतरे में है। कई बार कहने पर भी आवासों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। कर्मचारियों ने लक्सर स्टेशन पर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के लिए शौचालय न होने की जानकारी दी और तत्काल शौचालय बनवाने की मांग की। इसके अलावा लक्सर से चंदक के बीच रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले ट्रैकमैन की पदोन्नति के आदेश जारी करने में विभाग द्वारा की जा रही देरी और सिग्नल विभाग में रिक्त पड़े कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति न करने पर नाराजगी भी जताई गई। यूनियन के लक्सर शाखा अध्यक्ष सुभान खान और सचिव नरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि 16 मार्च और 22 मार्च को रेल अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होनी है। इन सभी मुद्दों को उठाकर उनका समाधान कराया जाएगा। मासिक बैठक में इंतजार हुसैन, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, मोहित कुमार, कुंवर सिंह, इस्लाम, साजिद सहित करीब 70 कर्मचारी मौजूद रहे।