वाह, कहां से सीख लिया… जापानी बच्चे के हिंदी बोलने पर खुश हुए पीएम नरेंद्र मोदी

तोक्यो।  क्वाड सम्मेलन में भाग लेने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे हैं। तोक्यो पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया। होटल के बाहर उनका अभिवादन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उसी भीड़ में कई जापानी बच्चे भी शामिल थे जो कि हाथ में तिरंगे को दर्शाने वाले पोस्टर लिए खड़े थे। प्रधानमंत्री ने बच्चों से बात की और उन्हें ऑटोग्राफ दिया।  पीएम मोदी से एक जापानी बच्चे ने हिंदी में बात की तो वह बेहद खुश हुए। उन्होंने कहा, वाह, तुम हिंदी कहां से सीख लिए? तुम्हें तो बहुत अच्छी हिंदी आती है। विजुकी नाम के जिस बच्चे ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की उसने कहा, मैं बहुत ज्यादा तो हिंदी नहीं बोल सकता लेकिन समझ सकता हूं। प्रधानमंत्री ने मेरे मेसेज पढ़े। उन्होंने अपने साइन भी किए। मैं बहुत खुश हूं।


Exit mobile version