22/08/2020
जनकल्याणकारी योजना के नाम ग्रामीणों को छल रही सरकार: कुंजवाल
अल्मोड़ा । धौलादेवी के ग्रामसभा तालर भैना में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों ने विधायक कुंजवाल को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते रोड की मांग की गई। जिसका निदान कुंजवाल ने आने वाले समय में किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह भैसोड़ा, प्रशांत भैसोड़ा, दीवान सतवाल, हीरा डोलिया, हरीश गैलाकोटी, नरेंद्र बनोला, जोगा राम चामी, नंदन सिंह, पूरन पांडे, हरीश सनवाल, गणेश प्रसाद, बहादुर राम, पूरन पाटनी, गोपाल भट्ट, सतीश पंत, तारा मेहरा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।