जंगल में अवैध खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज

रुद्रपुर/शक्तिफार्म। डौली वन रेंज में आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करते एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रालियों को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। रेंजर नवीन सिंह पवार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गौला नदी आरक्षित वन क्षेत्र में एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन करते हुए मौके पर पकड़ा गया। बताया जाता हे कि वन विभाग की टीम को देखते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों को चालक भगा ले गये। वन विभाग की टीम ने जेसीबी और दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर डौली रेंज ले गये। रेंजर ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। जेसीबी स्वामी व ट्रैक्टर स्वामियों का पता लगाया जा रहा है। टीम में वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार, बन दरोगा राजकुमार एवं ललित पालीवाल, बन आरक्षी रिहान अली, रोशन बहादुर, प्रकाश सिंह पंकज, सोनू कार्की,शाहिद वेग मौजूद रहे।