हरिद्वार शराब कांड में एसएसपी के खिलाफ हो कार्रवाई: मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने कहा कि हरिद्वार के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक नौ लोगों की जान चली गई। जिससे परिवार तबाह हो गए तथा कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश न लगाने एवं इतने गंभीर मामले में एसएसपी के खिलाफ कार्यवाही न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मोर्चा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि हरिद्वार जनपद के ग्रामीण अंचल में अवैध शराब का बहुत बड़ी मात्रा में उत्पादन हो रहा है तथा बाहर से भी शराब का बहुत बड़ा जखीरा लाया जाता है। आरोप लगाया कि हरिद्वार एसएसपी चुप्पी साधे हुए हैं। शर्मा ने कहा कि इतने बड़े मामले में मात्र निलंबन एवं खामोशी निश्चित तौर पर कष्टकारी है। कहा कि एक थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नाकाफी है। मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने कहा कि मोर्चा सरकार से मांग करता है कि जिम्मेदार एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई एवं संबंधित सभी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो।