श्रीनगर, 24 जुलाई (आरएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में बीती रात संदिग्ध आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , आतंकवादियों ने अवंतीपोरा के लारुगाम त्राल में उनके घर के पास जावीद अहमद मलिक के रूप में पहचाने जाने वाले एक नागरिक पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकवादियों को पकडऩे के लिए तलाशी जारी है।

Posted inजम्मू कश्मीर राष्ट्रीय