जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। विशेष सूचना के बाद, निकलुरा गांव में पुलिस, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने कहा, ऑपरेशन के दौरान, निकलुरा गांव के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शमीम सोफी को एक पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया। वह लश्कर से जुड़ा है और जुलाई 2021 से सक्रिय है।

error: Share this page as it is...!!!!