भिण्ड (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में जमीन विवाद के मामले में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम पुर में खेत की जमीन की बटवारे को लेकर प्रीतम नरवरिया से उसके छोटे भाई मेघसिंह से चल रहा था। इस मामले में कल खेत पर दोनों भाई के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ गया कि प्रीतम ने अपने छोटे भाई मेघसिंह को लाठियों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस घटना के बाद से फरार सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Posted inमध्य प्रदेश