जमीनी विवाद में भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या
रुड़की(आरएनएस)। जमीन के विवाद को लेकर भाई ने अपने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों भाइयों में जमीन जायदाद को लेकर काफी समय से रंजिश चली आ रही थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना झबरेड़ा की लखनौता चौकी के गांव सुसाडी कलां में बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से गर्दन पर हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि ग्राम सुसाडी कलां में बाबू और उसके छोटे भाई अंकित के बीच काफी समय से जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। मंगलवार को दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर खेत में कहांसुनी हो गई। कहासुनी होने पर बड़े भाई बाबू ने छोटे भाई 35 वर्षीय अंकित की धारदार हथियार से गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी। इस सूचना के बाद ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया।