जमीन के नाम पर 48 लाख की ठगी

रुड़की।  केरल निवासी एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केरल निवासी जींस मैथ्यू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि खाताखेड़ी निवासी सरमद अहमद, वडोदरा निवासी बालमुकुंद पासवान तथा सहारनपुर निवासी बिलाल खान ने उसे एक मार्च 2021 को खाताखेड़ी में बीस बीघा जमीन दिखाकर उसका सौदा किया था। 27 मई 2021 को उस जमीन का एग्रीमेंट करते समय उसने 52 लाख रुपये खाताखेड़ी निवासी सरमद अहमद के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए थे। इसके साथ ही बिलाल खान के खाते में ₹9,10000 तथा बालमुकुंद के खाते में ₹4,92000 रुपये ट्रांसफर करवाए थे। बाद में उसे ठगी होने का एहसास होने पर तीनों लोगों से रुपये मांगे। उन्होंने कुछ रुपये उसे वापस भी किए। बताया कि अभी भी उन लोगों के पास उसके 48 लाख रुपये बकाया है।