जमीन धोखाधड़ी से बचाने में मदद करेगा ‘सचेतक’

देहरादून(आरएनएस)। लोगों को जमीन धोखाधड़ी से बचाने के लिए देहरादून के रजिस्ट्री ऑफिस में सचेतक ने काम करना शुरू कर दिया है। सेचतक एक कंप्यूटर आधारित रजिस्ट्री क्योस्क है। इसमें आम लोग जमीन के रजिस्ट्री के दस्तावेजों की जांच कर पाएंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रजिस्ट्री क्योस्क का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह राज्य का ऐसा पहला कियोस्क है, जिससे लोग आसानी से जमीन की स्थिति के बारे में पता कर पाएंगे। इससे जमीनों की रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया भी सुदृढ़ होगी। इस कियोस्क से ओम लोगों को निशुल्क और पुख्ता जानकारी मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस क्योस्क में भूमि का पूर्व में हुआ क्रय-विक्रय का ब्यौरा, पुरानी खतौनी, चौहदवी, जियो लोकेशन के साथ ही वास्तविक स्वामी की जांच की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए यहां फ्लैक्स पर क्योस्क में उपलब्ध सूचनाओं की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क दी जा रही है। यह लोगों को जमीन खरीदने से पहले सचेत करेगा, इसलिए इसका नाम सचेतक रखा गया है।

शेयर करें..