जमीन धोखाधड़ी में केस दर्ज

देहरादून। रिटायर कर्नल ने अपने भाई पर धोखाधड़ी से सारी पैतृक जमीन को अपने नाम कर बेचने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उनके साथ ही उनकी बहनों का हिस्सा भी हड़पा गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि कर्नल विजय कुमार दुग्गल निवासी समरफील्ड स्कूल हर्बटपुर विकासनगर देहरादून की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कर्नल विजय कुमार का कहना है कि उनके भाई कृष्ण कुमार दुग्गल और दो बहनें आशा सिंह व रश्मि अहलूवालिया की पैतृक जमीन पंजाब फगवाड़ा में थी। यह जमीन उनके पिता के नाम पर थी। भाई स्व. कृष्ण कुमार दुग्गल निवासी पटेल रोड ने जीवित रहते हुए तीनों भाई-बहनों की सहमति के बिना साल 2001 में फर्जी मुख्तारनामा बनाकर फर्जी हस्ताक्षर कर सब रजिस्ट्रार देहरादून के कार्यालय में अपने नाम पावर ऑफ अटॉर्नी (मुख्तारनामा) पंजीकृत करवा लिया था। बताया कि 2014 मे उनके भाई कृष्ण कुमार दुग्गल जीवित थे। आरोप है कि भाई कृष्ण कुमार दुग्गल ने जीवित रहते हुए पैतृक जमीन बिना भाई बहनों की सहमति के फर्जीवाड़ा करके सोहन लाल बजाज निवासी ऑफिसर एन्क्लेव राजपुर रोड देहरादून को बेच दी। सोहन लाल बजाज ने तीनों भाई-बहनों को धोखे में रखकर फर्जीवाड़ा करके बिना हमारी सहमति के हमारी जमीन को खरीद लिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।