जमीन बेचने के नाम पर पति-पत्नी ने हड़पे 19 लाख

विकासनगर। थाना सहसपुर पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वसंत विहार देहरादून निवासी पति-पत्नी से शंकरपुर सहसपुर में जमीन बेचने का सौदा किया। जिसके लिए उन्हें जमीन का एग्रीमेंट भी दिखाया। आरोपियों ने जमीन बेचने के लिए उनसे 19 लाख रुपये की अग्रिम धनराशि ले ली। लेकिन जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात आयी तो आरोपी मुकर गए। अब आरोपी न तो रुपये लौटा रहे हैं और न ही जमीन दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीवान सिंह सोन, निवासी ज्योर्तिमय एन्क्लेव तुनुवाला देहरादून ने सहसपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अजय जौली पुत्र धनराज जौली और उसकी पत्नी नुपुर जौली से वर्ष 2020 में शंकरपुर थाना सहसपुर में जमीन को लेकर सौदा हुआ। जिसमें आरोपियों ने उसे जमीन के दस्तावेज दिखाये। दस्तावेजों के आधार पर दोनों पक्षों के बीच जमीन बेचने और खरीदने का सौदा तय हुआ। जिसमें जमीन खरीद के लिए अग्रिम धनराशि के तौर पर 19 लाख रुपये पति-पत्नी को दिए। तय किया गया कि बाकी रकम छह माह के भीतर रजिस्ट्री के दौरान दी जाएगी। लेकिन जब रजिस्ट्री करने की नौबत आयी तो दोनों पति-पत्नी बहाने बनाने लगे और रजिस्ट्री करने को टालते रहे। बताया कि जब उसने आरोपियों पर रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपियों ने रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने उसके रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया। दीवान सोन की तहरीर पर सहसपुर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में पहले भी लोगों के साथा धोखाधड़ी कर चुके हैं। बताया कि आरोपियों के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर पहले भी सहसपुर और थाना प्रेमनगर में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। बताया कि मामले की जांच चौकी प्रभारी सभावाला ओमवीर सिंह को सौंपी गयी है।