Site icon RNS INDIA NEWS

जमीन बेचने का झांसा देकर 33 लाख ठगे, केस दर्ज

देहरादून। फर्जी एग्रीमेट के आधार पर जमीन बेचने का झांसा देकर 33 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले में कोर्ट के आदेश पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि इंद्रेश कुमार निवासी टर्नर रोड कोर्ट में अपील की। कहा कि जमीन बेचने के नाम पर 33 लाख की धोखाधड़ी हुई। बताया कि उनकी साजिद निवासी मित्तल कॉलोनी माजरा हाल निवासी यशग्रीन अपार्टमेंट शिमला बाई पास चौक से जान पहचान थी। साजिद ने अपने परिचितों से मिलवाया और बताया कि वह बाजार भाव से कम रेट में जमीन दिला देंगे। इसके बाद साजिद ने जगदीश सिंह, विकास सिंह रावत और विशाल शर्मा निवासी निरंजनपुर माजरा से मिलवाया। जमीन का सौदा एक करोड़ तीस लाख में तय किया गया। पीड़ित ने 33 लाख रुपये चुका दिए। बाद में पता चला कि चारों ने फर्जी अनुबंध तैयार कर 33 लाख की ठगी की।


Exit mobile version