
रुडकी। सुबह से हो रही लगातार बारिश के बाद लोगों को नदी और नहरों के किनारे न जाने की अपील पुलिस प्रशासन ने की है। लगातार हो बारिश के चलते नदियां और गंगनहर अपने उफान पर है। अधिकतर ग्रामीणों के खेत खलिहान नदी किनारे हैं। धनौरी चौकी प्रभारी लक्ष्मी बिजलवाण ने ग्रामीणों से नदी नालों एवं गंगनहर पर न जाने अपील की है। वहीं भारी बारिश के बाद सडक़ों एवं पुलों में जगह-जगह हुए जलभराव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार को सुबह से ही हो रही लगातार बारिश के चलते जहां गर्मी से राहत मिली है तो आम जीवन प्रभावित रहा। धनौरी बावन दर्रे वाले नए और पुराने पुलों में जलभराव राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। धनौरी घाड़ क्षेत्र के धनौरा, तेलीवाला, जसवावाला, कोटा मच्छाहेड़ी, आसफनगर आदि गांवों की सडक़ों पर वर्षा के बाद जलभराव की समस्या खड़ी हो गई हैं।