जल स्तर बढऩे से गंगा पार फंसे दो युवक
हरिद्वार। गंगा का जल स्तर बढऩे पर गंगा पार पशु चराने गए बाहरपीली गांव के दो ग्रामीण वहां फंस गए। श्यामपुर पुलिस ने दोनों को सकुशल वापस लेकर आई।
शुक्रवार रात 9 बजे श्यामपुर पुलिस को बताया गया कि बाहरपीली गांव के ग्रामीण अपने पशुओं को चराने के लिए गंगा पार जाते हैं। गंगा का जल स्तर बढ़ते ही अधिकांश लोग लौट गए। लेकिन दो ग्रामीण गंगा पार ही फंस गए। इस दौरान गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ गया। हारून पुत्र रईस 22 वर्ष, प्रवीण पुत्र जगमोहन 27 वर्ष निवासी गंगा पार फंसे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवाओं को तैरना भी नही आता है। इसका पता लगते ही सीओ श्यामपर, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, थाना प्रभारी अनिल चौहान, चंडीघाट चौकी इंचार्ज गजेंद्र रावत फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ऋषिकेश से तुरंत मौके पर पहुंची और रात को राफ्ट द्वारा गंगा पार फंसे दोनों युवक को सकुशल निकालकर लाए। स्थानीय प्रशासन की ओर से अब गांवों में गंगा की ओर न जाने का एनाउंसमेंट कराया जा रहा है।