जल संस्थान ठेका कर्मचारियों के उत्पीड़न पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ संगठन के आंदोलन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नेहरू कालोनी स्थित जल भवन में धरना स्थल पर पहुंच कर ठेका, आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के साथ ही समान काम का समान वेतन देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। ठेका कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य में ठेका कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। मौजूदा समय में सभी सरकारी विभागों का पूरा भार ठेका और आउटसोर्स कर्मचारियों ने ही उठा रखा है। जल संस्थान में पूरा सप्लाई सिस्टम यही ठेका कर्मचारी संभाले हुए हैं। दूर दराज के गांवों तक पानी चालू करना हो या लाइनों की मरम्मत, फॉल्ट को दूर करने की जिम्मेदारी इन्हीं की है। बेहद कम वेतन पर इनसे पूरा काम लिया जा रहा है। न इन्हें वाहन भत्ता मिलता है, न ही पर्याप्त वेतन। जो वेतन ठेका कर्मचारियों के लिए विभाग ने तय भी किया है, वो भी ठेकेदार पूरी तरह भुगतान नहीं करते। तीन से छह महीने के अंतराल पर भुगतान किया जाता है, उसमें भी कटौती की जाती है। ईएसआई, ईपीएफ में भी ठेकेदारों की ओर से गड़बड़ी की जाती है। विभाग इन गड़बड़ियों पर पूरी तरह आंखे मूंदे है।कहा कि यदि जल संस्थान मैनेजमेंट की ओर से इन खामियों को ठीक न किया गया, तो कांग्रेस विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। तत्काल कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके साथ ही समान काम का समान वेतन भी दिया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री मंगलेश लखेड़ा, गणेश नाथ गोस्वामी, चन्द्रमोहन खत्री, रुपेश नेगी, सुरेश भट्ट, प्रवीण डोभाल, गोविन्द आर्य, आशीष द्विवेदी, सूर्य प्रकाश राणाकोटी आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version