20/10/2021
जहर खाने से अधेड़ की मौत

ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने मानसिक तनाव से परेशान होकर जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि मृतक की पहचान हेम कुमार उर्फ पप्पू (54) पुत्र धन सिंह निवासी छिद्दरवाला , रायवाला के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।