जागरूकता अभियान में छात्रों को दी नशामुक्ति और सुरक्षा की सीख

अल्मोड़ा। थाना देघाट की टीम ने कृषि विज्ञान इंटर कॉलेज, चनोली में छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर चलाए जा रहे नशामुक्ति एवं जनजागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभाव, सड़क सुरक्षा और महिला एवं बाल अपराधों से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि यदि गांव या आसपास किसी भी प्रकार का नशे से संबंधित सामान बेचा जा रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कार्यक्रम में साइबर ठगी से बचने के उपाय, नवीन कानूनों की जानकारी, यातायात नियमों का पालन और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर—डायल 112, साइबर हेल्प 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और सीएम हेल्पलाइन 1905 के बारे में जागरूक किया गया।